गढ़वाल विवि 15 मई तक रहेगा बंद
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। गढ़वाल विवि आगामी 15 मई तक बंद रहेगा। इस संबंध में गढ़वाल विवि प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। इससे पूर्व विवि को 8 मई तक बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया था।
कोरोना संक्रमण की भयवाह स्थिति को देखते हुए गढ़वाल विवि प्रशासन ने विवि के तीनों परिसरों, प्रशासनिक भवन, उपकार्यालय देहरादून को 15 मई तक बंद रखे जाने का निर्णय लिया है। विवि के जनसंपर्क अधिकारी आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर विवि के समस्त संकायाध्यक्षों, मुख्य छात्रावास अधीक्षक, डीएसडब्ल्यू, नियंता, परीक्षा नियंत्रक आदि अधिकारी शामिल थे। पीआरओ बहुगुणा ने कहा कि छात्रों, कर्मचारियों और अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 17 मई से विवि का प्रशासनिक भवन सुबह 10 बजे से 2 बजे तक खुला रहेगाा। कार्य के अनुसार ही कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय आएंगे।