विधि और मीडिया का यथार्थवादी मूल्यांकन विषय पर वेबीनार आयोजित
नई टिहरी। हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय उत्तराखंड के स्वामी राम तीर्थ परिसर के विधि विभाग के तत्वाधान में विधि और मीडिया का यथार्थवादी मूल्यांकन विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार में विभागाध्यक्ष विधि विभाग प्रो एके पांडेय ने वेबीनार में सम्मिलित सभी लोगों का स्वागत करते हुये चर्चा की।
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि मीडिया और विधि को सामंजस्य बना कर चलना चाहिए। वेबीनार की संयोजिका ड ममता राणा ने वेबीनार के विषय वस्तु पर प्रकाश डाला। परिसर निदेशक प्रो एए बौड़ाई ने मीडिया और विधि पर अपना विचार व्यक्त किया। इस वेबीनार में मुख्य वक्ता माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रो केजी सुरेश ने अपने वक्तव्य में विधि और मीडिया के यथार्थवादी मूल्यांकन पर जोर दिया। कहा कि मीडिया को धरातल स्तर पर कार्य करना होगा और विधि के काम में अनावश्यक रूप से हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। वेबीनार के सचिव ड विशाल गुलेरिया परिचर्चा का संचालन किया। वेबीनार में मडरेटर के रूप में विधि विभाग के शोध छात्र अनुज सिन्हा ने योगदान दिया। परिचर्चा के लिए ड सुधीर कुमार चतुर्वेदी ने सभी धन्यवाद दिया। प्रोफेसर एससी गुप्ता, डा आलोक कुमार यादव, हिमानी बिष्ट सहित विश्विद्यालय के 70 से अधिक अध्यापक, शोधार्थी, छात्र एवं छात्राएँ बेबीनार की परिचर्चा में शामिल रहे।