जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लोकसभा चुनाव के बाद सिद्धपीठ सुखरो देवी मंदिर समिति के चुनाव करवाने का आश्वासन मिलने के बाद राजाराम अण्थ्वाल ने अपना उपवास समाप्त कर दिया। कहा कि यदि आश्वासन झूठा निकला तो दोबारा आंदोलन किया जाएगा।
मंदिर समिति के चुनाव करवाने के लिए राजाराम अण्थ्वाल पिछले छह दिन से उपवास पर डटे हुए थे। इस संबंध में उन्होंने शासन-प्रशासन को भी पत्र भेजा था। अण्थ्वाल ने बताया कि बुधवार को उन्हें प्रशासन की ओर से एक प्रत्र प्राप्त हुआ है। जिसमें लोकसभा चुनाव के बाद मंदिर समिति के चुनाव करवाने का आश्वासन दिया गया है। लेकिन, इसमें तिथि का उल्लेख नहीं किया गया है। इस दौरान पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत ने अण्थ्वाल को जूस पिलाकर उनका उपवास समाप्त करवाया। इस मौके पर पार्षद प्रवेंद्र रावत, सत्यप्रकाश भारद्वाज, पातीराम ध्यानी, पुष्कर सिंह गुसाईं, कोमल सजवाण, विपिन चंद्र बड़थ्वाल, मनमोहन बड़थ्वाल, रवींद्र सिंह चौहान, विजय ध्यानी, गिरीश चंद्र जखमोला, गोविंद डंडरियाल आदि मौजूद रहे।