छात्रों को सिखाए सेना भर्ती के गुर
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित एनसीसी शिविर का हुआ समापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित एनसीसी शिविर का मंगलवार को समापन हो गई। इस दोरान कैंप में छात्रों को सेना में भर्ती होने के गुर सिखाए गए।
महाविद्यालय में आयोजित शिविर में 31 यूके बटालियन की ओर से आयोजित कैंप में 146 कैडेटस, दो एएनओ, दो सीटीओ और 11 पीआई ने प्रतिभाग किया। क्लोजिंग एडूेस में बटालियन के एड्म ऑफिसर कर्नल दीप राना ने कैड्ेट्स को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए उससे बचाव एवं सेना में जाने के लिए जरूरी निर्देश दिए। कैंप के दौरान हुई प्रतियोगिताओं जैसे डिूल प्रतियोगिता, बेस्ट पायलट डिबेटर एवं लोकगीत व लोकनृत्य के विजेताओं को मैडल व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी ऑफिसर आशीष खर्कवाल ने किया। इस मौके पर डॉ.देवेंद्र चौहान, विनोद शर्मा, चित्रा नेगी, मुकेश चंद्र, सुनील नेगी, संतोष भट्ट आदि मौजूद रहे।