लिखित परीक्षा के माध्यम से हो भर्ती
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बीएड प्रशिक्षित युवा संघ ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से होने वाली असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति भर्ती परीक्षा के माध्यम से करने की मांग की है।
इस संबध में संघ कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रवक्ता अरविंद दुदपुड़ी ने कहा कि आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति भर्ती परीक्षा से न किए जाने के कारण प्रदेश के नेट, सेट व पीएचडी पास युवाओं को मौका नहीं मिल पा रहा है और वे खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। मौके पर यू सेट की विज्ञप्ति जारी नहीं होने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा गया कि यू सेट की विज्ञप्ति प्रदेश में लगभग छह महीने पहले जारी की गई थी। इसलिए विज्ञप्ति जारी की जानी चाहिए। बैठक में डा. अजय खंतवाल, स्वाति कंडवाल, भारत रावत, मोहित ठाकुर, शिवानी नेगी, नितेश रावत और नीरज कुमार सहित संघ के सभी सदस्य मौजूद रहे।
————————