पीआरडी के जरिए तकनीकी पदों पर भी होगी तैनाती
देहरादून। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि पीआरडी के जरिए विभिन्न विभागों में अब तकनीकी पदों पर भी कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने इसके लिए जल्द विभागीय अधिकारियों को नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को विधानसभा में पीआरडी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने पीआरडी एक्ट में संशोधन पर मुहर लगा दी है। ऐसे में अब जल्द से जल्द नियमावली तैयार कर इसका जीओ जारी किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को एक महीने के भीतर नियमावली बनाने का काम पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि पीआरडी एक्ट में संशोधन से अब राज्य का अपना एक्ट बनने जा रहा है। जिसके तहत पीआरडी कर्मचारियों को कई सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नए पीआरडी एक्ट के तहत गर्भवती महिलाओं को मातृत्व अवकाश मिलेगा। साथ ही पीआरडी सेवक भी अब साठ साल तक नौकरी कर पाएंगे। अभी तक उन्हें सुरक्षा संबंधी कार्यों में ही तैनाती दी जाती थी लेकिन अब उनकी नियुक्ति तकनीकी पदों पर भी हो सकेगी। उन्होंने कहा कि पीआरडी जवानों के लिए तैनाती की आयु सीमा अब 18 से 42 वर्ष की जा रही है। इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, निदेशक जितेंद्र कुमार सोनकर, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।