जसपुर में 100 दुकानों पर लगाये लाल निशान
काशीपुर। नगर में अतिक्रमण हटाने की प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है। इस क्रम में पालिका कर्मियों ने 100 दुकानों को चिह्नित कर लाल निशान लगाये। इससे दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, डीएम ने तहसील स्तर पर कार्य योजना तैयार कर विभागीय परिसंपत्तियों से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। इसके लिए एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने कमेटी का गठन किया है। कमेटी में तहसीलदार को अध्यक्ष, नायब तहसीलदार, बीडीओ, कोतवाल, ईओ नगर पालिका जसपुर, ईओ नगर पंचायत महुआडाबरा को सदस्य बनाया गया है। एसडीएम ने अफसरों को पत्र भेजकर शहरी कस्बों में सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटाने के पुलिस एवं पालिका को निर्देश दिये थे। शनिवार को पालिका ने नगर की 100 दुकानों को चिह्नित कर उन पर लाल निशान लगाए। ईओ शाहिद अली ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर रिपोर्ट एसडीएम को भेज दी है।