प्रादेशिक बंगाली कल्याण समिति ने की सीएम से मुलाकात
रुद्रपुर। प्रादेशिक बंगाली कल्याण समिति और समुदाय से जुड़े प्रतिनिधियों का एक शिष्टमंडल देहरादून जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला। इस दौरान उन्होंने पूर्वी पाकिस्तान शब्द हटाए जाने पर हर्ष जताते हुए स्मृति चिह्न दिया और दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।
शिष्टमंडल का कहना था कि तराई भावर में बंगाली समुदाय की तादाद ज्यादा है। जो पिछले कई सालों से पूर्वी पाकिस्तानी शब्द का दंश झेल रहे थे, लेकिन धामी सरकार ने पूर्वी पाकिस्तान शब्द हटाकर समाज को सम्मान दिया है। इसके अलावा वर्तमान में समुदाय की कई ज्वलंत समस्याएं भी है। उन्होंने बताया कि पिछले लंबे समय से बंगाली समुदाय के लोग ओबीसी का दर्जा मिलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यदि समाज को ओबीसी का दर्जा मिल जाता है तो समाज को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सकता है। इसके अलावा सरकारी विद्यालयों में बांग्ला भाषा की पढ़ाई भी होनी चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़ी को अपनी मातृभाषा का बोध होना चाहिए। उन्होंने सीएम को मांग पत्र सौंपते हुए जल्द मांगों को पूरा करने की मांग की। इस मौके पर समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर गांगुली, एडवोकेट जीवन राय,समिति नगर अध्यक्ष आलोक राय,पूर्व सभासद दिलीप अधिकारी,आशुतोष राय, विमल घरामी,शिव सरकार, एसपी सरकार,अमित वैध,अशोक विश्वास, कौशल विश्वास आदि मौजूद रहे।