आज होगी क्षेत्रीय विकास एवं संघर्ष समिति की बैठक
श्रीनगर गढ़वाल : लक्षमोली-हडिमधार पेयजल योजना से पेयजल आपूर्ति सुचारू न रहने व अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर क्षेत्रीय विकास एवं संघर्ष समिति की मायादेवी खाल में बैठक रविवार को आहुत की गई है। बैठक में पेयजल की आपूर्ति सुचारू न रहने व अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा के साथ ही अग्रिम रणनीति भी बनाई जाएगी। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में एक माह से पेयजल की आपूर्ति गड़बड़ाई हुई है। जिससे क्षेत्र में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
युवा जन संघर्ष मंच हिंसरियाखाल-पाटाखाल क्षेत्र के अध्यक्ष अजय सेमवाल ने कहा कि पेयजल आपूर्ति सहित अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारी जनता को गुमराह करते आ रहे हैं। जिसका भुगतभोगी आम जनता को बनना पड़ रहा है। कहा 8 अक्तूबर को इसके विरोध स्वरूप मायादेवी खाल में क्षेत्रीय विकास एवं संघर्ष समिति की ओर से बैठक रखी गई है। जिसमें आंदोलन की रणनीति पर विचार किया जाएगा। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नरेश पाल ने कहा कि लक्षमोली-हड़िमधार योजना के इंफिल्टरेशन टैंक में सिल्ट भर जाने से पानी की दिक्कत हो रही थी। अब इसका समाधान कर पंपिंग शुरू कर दी गई है। (एजेंसी)