जयहरीखाल महाविद्यालय में प्रवेश के लिए कराएं पंजीकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में सत्र 2024-25 हेतु प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्नातक कला, विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण उपलब्ध है। छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते है। किसी भी बोर्ड से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में प्रवेश के लिए पंजीकरण कर सकते है।
जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. लवली राजवंशी ने बताया कि वर्तमान सत्र से दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं को हॉस्टल की सुविधा भी दी जाएगी। जहां रूसा के अन्तर्गत आधुनिकतम सुविधायुक्त प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास रूम, पुस्तकालय एवं जिमनेजियम है। समर्थ पोर्टल अधिकारी डॉ. कमल कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्नातक प्रथम सेमेस्टर में कला, विज्ञान एवं वाणित्य संकाय में प्रवेश दिये जायेगें। कला संकाय प्रवेश प्रभारी डॉ. उमेश ध्यानी ने कहा कि हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, भूगोल, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र विषयों के अध्ययन की सुविधा महाविद्यालय में है। विज्ञान संकाय में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान एवं गणित विषयों में पंजीकरण शुरू हो गये है।