रेगुलर पुलिस करेगी छेड़छाड़ मामले की जांच
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। तहसील पौड़ी के एक राजस्व क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले की जांच अब रेगुलर पुलिस करेगी। डीएम पौड़ी के आदेश पर यह मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित हो गया है। सीओ सदर इस मामले की जांच करेंगे।
तहसील पौड़ी के एक राजस्व क्षेत्र स्थित एक गांव में की 12 वर्षीय किशोरी क्षेत्र के बाजार की एक दुकान में रबर व पेंसिल लेने गई थी। जहां दुकानदार ने बच्ची को अकेला देख उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब बच्ची घर पहुंची और कमरे में जाकर रोने लगी। मां के पूछने पर बच्ची ने आपबीती सुनाई। नाबालिग की मां ने बीते शुक्रवार को राजस्व पुलिस को तहरीर सौंप आरोपी दुकानदार पर बेटी के साथ छेड़छाड़ करने, जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की। क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक ने नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के आरोपी के खिलाफ पॉक्सो, छेड़छाड़, एससीएसटी ऐक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किए जाने के लिए जिलाधिकारी पौड़ी को पत्र भेज दिया था। इसके बाद डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे के आदेश पर यह मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित हो गया है। सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा इस मामले की जांच करेंगे।