रेखा देवी बनी एसोसएिशन की अध्यक्ष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंटर कालेज कांडाखाल (लंगूर) में अभिभावक एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी रेखा देवी को दी गई। इस दौरान बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अंक लाने वाले विद्यार्थियों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक जगतराम डबराल व प्रधानाचार्य सोमप्रकाश कंडवाल ने 15 छात्र-छात्राओं की माताओं को कमला नेहरु पुरस्कार के चेक वितरित किए। वक्ताओं ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए राजकीय इंटर कालेज कांडाखाल लगातार प्रयास कर रहा है। दसवीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था। इस दौरान अभिभावक एसोसिएशन का निर्विरोध गठन करते हुए रेखा देवी को अध्यक्ष, सोमप्रकाश कंडवाल को उपाध्यक्ष, केशव पाल सिंह रावत सचिव, प्रमोद पैंयूली को सहसचिव बनाया गया। जीवन प्रकाश डोबरियाल, सुषमा देवी, लक्ष्मी प्रकाश कंडवाल, मोहन कंडवाल, मनोज भट्ट, बाला देवी, दिनेश रावत, रंजना देवी, यशोदा देवी, पुष्पा देवी, हसीना बेगम को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। इस मौके पर आराधना घिल्डियाल, होशियार सिंह, आशुतोष बेलवाल, रतिराम, आरती नेगी, संदीप नेगी, उमेश तोमर, नीलम बमराड़ा, गीता देवी, मधु देवी, पंकज सिंह आदि मौजूद रहे।