जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्व. राजेश भारद्वाज की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कांवेंट के नाम रहा। इस दौरान प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
आयोजित क्रिकेट मैच के अंतिम दिन का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण, बलूनी ग्रुप आफ एजुकेशन के मैजेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी, मैनेजिंग डायरेक्टर अभिलाषा भारद्वाज ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अंतिम मुकाबला एमकेवीएन व सेंट जोसेफ कांवेंट के मध्य खेला गया। कांवेंट ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। एवीएन ने 13 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कांवेंट की टीम ने मात्र नौ ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। जिसमें अक्षित शर्मा ने 13 गेंदों में 17 रन बनाकर व 3 ओवर्स में 15 रन देखते 3 विकेट लिए। अक्षित को मैन आफ द मैच रखा गया।