राकेश लखेड़ा की पुस्तक शिव शक्ति हवन पूजा पद्धति का विमोचन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आचार्य राकेश चंद्र लखेड़ा की पुस्तक “शिव शक्ति हवन पूजा पद्धति” का विमोचन हो गया है। इस दौरान सदस्यों ने अपने धर्म व संस्कृति के संरक्षण के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।
उक्रांद नेता डा. शक्तिशैल कपरवाण ने पुस्तक का विमाचन किया। उन्होंने कहा कि आज हमें अपने धार्मिक ग्रंथों को पढ़ने की आवश्यकता है। कहा कि सनातन संस्कृति हमें बेहतर जीवन जीने की सीख देती है। उन्होंने युवाओं से अपने वैदिक धार्में के अध्ययन की भी अपील की। आचार्य राकेश चंद्र लखेड़ा ने कहा कि पुस्तक के माध्यम से आमजन को धर्म के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया है। वहीं, उक्रांद ने आगामी नगर निगम चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने का भी एलान किया। कहा कि मालन पुल, बदहाल सड़क, लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग सहित अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर उक्रांद जनता के बीच पहुंचेगा। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार की ओर से बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी किए जाने पर भी रोष व्यक्त किया। कहा कि जनता का शोषण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत, केंद्रीय उपाध्यक्ष जगदीपक सिंह रावत, केंद्रीय महामंत्री सत्यप्रकाश भारद्वाज, हरीश द्विवेदी, प्रवेश चंद्र नवानी, मोहन काला, सत्यपाल सिंह नेगी, रामचंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।