बारिश होने से गर्मी से मिली राहत, जंगलों की आग बुझी
चमोली : कर्णप्रयाग, सिमली, लंगासू, कालेश्वर, नौटी, नंदासैंण सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को मूसलाधार बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश में पछले एक माह से पहाड़ी क्षेत्रों के जंगलों में लगी आग भी बुझ गई है। वहीं, बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों में बने गड्ढ़ों में पानी जमा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। काश्तकारों का कहना है कि बारिश न आने से फसलों को पानी नहीं मिल पा रहा था। अब फिर से खतों में हरियाली लौटेगी। वहीं, जंगलों में भी पहाड़ी पर काफी पेड़ अंदर से आग से सुलग रहे थे। एसे में उनके गिरने का खतरा बना था। अब बारिश आने के बाद पूरी तरह से जंगलों की आग बुझ गई है। (एजेंसी)