पिथौरागढ़। नगर के चंडाक क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क में पालिका ने स्ट्रीट लाइट लगा दी हैं। इससे लोगों को देर शाम इस सड़क में आवाजाही करने में खासी राहत मिल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है गुलदार प्रभावित क्षेत्र होने से इस मार्ग में स्ट्रीट लाइट का होना बेहद जरूरी था। वरदानी मंदिर तक तो पहले से ही स्ट्रीट लाइट लगी हुई थी, लेकिन आगे मार्ग में चंडाक तक कहीं भी रोशनी की सुविधा नहीं थी। अब पालिका ने घंटाकरण से लेकर चंडाक तक सड़क किनारे लोगों को स्ट्रीट लाइट की सुविधा दी है।