अग्नि पीड़ित परिवार को गैस कनेक्शन देकर पहुंचाई राहत
उत्तरकाशी। बड़कोट तहसील के पिंडकी गांव में भीषण अग्निकांड के बाद से पीड़ित परिवार के सहयोग के लिए दूर-दूर से मदद्गार पहुंच रहे हैं। रविवार को जय हो ग्रुप के सदस्यों ने भी अग्निकांड से प्रभावित परिवार को गैस सिलेंडर, चूल्हा, पाइप, रेगुलेटर आदि की मदद की। बीते सप्ताह कड़ाके की भीषण ठंड के बीच ग्राम पिंडकी पट्टी गीठ में एक तीन मंजिला आवासीय भवन आग की भेंट चढ़ गया था, जिसमें रखा सारा सामान, जेवरात, राशन आदि जल कर राख हो गया। पीड़ित परिवार जय सिंह, नरेश आदि के परिवार पर सिर्फ तन पर कपड़े बच पाये। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से गीठ पट्टी के ग्रामीणों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। साथ ही जय हो ग्रुप के सदस्य भी पीड़ित परिवार के लिए राहत सामग्री जुटा रहे हैं। रविवार को संयोजक सुनील थपलियाल के नेतृत्व में पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की। साथ ही ग्रुप सदस्य प्रदीप जैन ने एक गैस कनेक्शन का सहयोग किया। जय हो ग्रुप के सदस्यों ने सरकार से पीड़ित परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत भवन स्वीति सहित मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इस मौके पर संयोजक आशीष पंवार, महावीर सिंह माही, जय सिंह, पंकज सिंह, मोहित अग्रवाल, रणवीर रावत,अंकित , गिरीश, दीनानाथ, अमर शाह, संजय सजवाण, भगवती रतूड़ी, दिनेश रावत, नितिन चौहान, विनोद, प्रवेश रावत, मनमोहन, रविन्द्र, अजय सिंह, मस्तराम, शैलेन्द्र पीटर आदि ग्रुप के सदस्यों ने क्षेत्र के लोगों से पीड़ित परिवार के मदद की अपील की है