इनकम टैक्स में कटौती से आम आदमी को राहत
रुड़की। नए इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव करते हुए आम आदमी को राहत दी गई है। रुड़की के चार्टड एकाउंटेंस मालवीय चौक स्थित कन्हैया लाल प्रकाश के अनुसार तीन लाख तक की आय को करमुक्त किया गया है। इसके अलावा 3 से 7 लाख रुपये तक की आय पर 5 प्रतिशत, 7 से 10 लाख रुपये तक की आय पर 10 प्रतिशत, 10 से 12 लाख रुपये तक की आय पर 15 प्रतिशत , 12 से 15 लाख रुपये तक की आय पर 20 प्रतिशत और 15 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा। टैक्स में हुए इस बदलाव के बाद नौकरीपेशा लोग आसानी से 17,500 रुपये की टैक्स की बचत कर पाएंगे। वहीं, वरिष्ठ शिक्षक नेता प्रदीप त्यागी ने बताया कि जारी बजट में नए इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव कर तीन लाख तक की आय को करमुक्त किया गया है। इसके अलावा स्टैंडर्ड डिडक्शन भी 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार किया गया है। जिससे सभी नौकरीपेशा लोगों और मध्यम वर्ग को इनकम टैक्स में राहत मिलेगी। क्योंकि अब 03 लाख 75000 तक की आमदनी पर आयकर नहीं देना होगा। एजुकेशन लोन में भी 3 प्रतिशत छूट मिलने से अब प्रतिभावान गरीब छात्र भी देश के किसी भी अच्छे शैक्षिक संस्थान में शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों को निराशा अवश्य हुई है। कहा कि कुल मिलाकर यह बजट छात्रों, युवाओं, महिलाओं एवं नौकरीपेशा लोगों के लिए राहत भरा है।