शहीदों के बलिदान को किया याद
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास लैंसडौन की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास लैंसडौन की ओर से विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान सदस्यों ने देश की सुरक्षा में दिए गए वीर सैनिकों के योगदान को भी याद किया।
गुरुवार को बदरीनाथ मार्ग स्थित प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि वक्ताओं ने कहा कि 1971 में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के आगे पाकिस्तान के हजार सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था। सीमा पर खड़े वीर सैनिकों के कारण ही हम देश के अंदर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। देश की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीरों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमें अपने बच्चों को भारतीय सेना के पराक्रम व शौर्य से परिचित करवाना चाहिए। इस मौके पर नगर आयुक्त केएस नेगी, गढ़वाल लीग के अध्यक्ष ले.कर्नल (सेनि) बीबी ध्यानी, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी व तहसीलदार विकास अवस्थी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह बिष्ट, हेरिटेज एकेडमी के संस्थापक कर्नल (सेनि) कुंवर अजय सिंह, मेजर(सेनि) बीएस नेगी, कैप्टन (सेनि) शिव सिंह, महेश चंद्र भट्ट, नीलेश कोटनाला, बीएस गुसाईं आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश चंद्र खंतवाल व केशर सिंह बिष्ट ने किया।