जयंती पर हेमवती नंदन बहुगुणा को किया याद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की 104वीं जयंती पर आधारशिला संस्थान सहित अन्य लोगों की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान लोगों ने बेहतर समाज निर्माण के लिए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
बदरीनाथ मार्ग स्थित नगर निगम के प्रेक्षागृह में “स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के रूप में हेमवती नंदन बहुगुणा का योगदान” विषय पर आधारित एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एक सौ चार वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी मुरलीधर सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि मण्डी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला, अति विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य बिनीता ध्यानी, मुख्य वक्ता डॉ. नन्द किशोर ढौंडियाल, वक्ता डॉ. किशोर चौहान व सीओ वैभव सैनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलित कर किया। वक्ताओं ने आमजन से बहुगुणा के आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की। आधारशिला संस्थान के सचिव महेंद्र जदली ने संस्था द्वारा सम्पादित होने वाली क्रियाकलापों व सामाजिक सरोकारों को प्रतिबद्धता समेत 2005 से अब तक की विस्तृत जानकारी दी। डॉ. अम्बिका प्रसाद ध्यानी ने हेमवती नंदन बहुगुणा के जीवन दर्शन व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संस्था की ओर से 12 स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों व आश्रितों को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। जिनमें मुरलीधर रावत, मदनमोहन जोशी, डॉ. सत्य प्रसाद बडोला, यशवन्त रावत, रोशन सिंह रावत, शैलेश जोशी, हरीश नौटियाल, गणेश थपलियाल, सरला जोशी, सीमा थपलियाल, पूनम घिल्डियाल व रजनी भट्ट को सम्मानित किया गया। आधारशिला संस्थान के अध्यक्ष नरेश घिल्डियाल ने बहुगुणा के सात्विक देशभक्ति, सांगठनिक एकरूपता की भावना को आत्मसात करने का आग्रह किया। इस मौके पर राजीव थपलियाल, सतीश देवरानी, मीनाक्षी थपलियाल, संजय खंतवाल, हरी पुंडीर, प्रभात सेमवाल, डॉ. सुरेखा घिल्डियाल, प्रकाश चंद्र भारद्वाज, देश बंधु सुन्द्रियाल, कालिका प्रसाद नैथानी आदि मौजूद रहे।