पुण्यतिथि पर लाल बहादुर शास्त्री को किया याद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कांग्रेसियों ने समाज हित में लाल बहादुर शास्त्री के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि वे स्वभाव से विनम्र, उच्च आत्म सम्मान और महान व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने भारत में खाद्य उत्पादन बढ़ाने के लिए हरित क्रांति को बढ़ावा दिया। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों व आंदोलनों में सक्रिय भागीदारी के कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा। देश हित में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। मौके पर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। श्रद्धांजल अर्पित करने वालों में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत, धीरेंद्र बिष्ट, बृजपाल सिंह नेगी, गणेश नेगी, सुनील सेमवाल, विजय माहेश्वरी और प्रमोद रावत सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।