मेवाड़ को पुण्यतिथि पर याद किया
रूद्रप्रयाग । नागेन्द्र इंका बजीरा लस्या रुद्रप्रयाग द्वारा शुक्रवार को पूर्व प्रधानाचार्य स्व. जयेन्द्र सिंह मेवाड़ की 8वीं पुण्यतिथि पर श्रद्घांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी आयोजित की गयी। प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। सभा की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रधान विजेन्द्र सिंह मेवाड़ ने की। स्व़ मेवाड़ की धर्मपत्नी सेवानिवृत्त शिक्षिका सुशीला मेवाड़ ने पुण्यतिथि पर नागेन्द्र इंका बजीरा के छात्र छात्राओं को तिथि भोज दिया । मौके पर उप प्रधानाचार्य रतनमणी काला, बीरेंद्र सिंह राणा, शोवेन्द्र शाह,राजेन्द्र सिंह राणा सहित आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
एसएसपी ने कहा कि बीते दिनों श्रीनगर स्थित होटल में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। जिसमें पुलिस ने मामले की जांच के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंखाली तो पचा चला कि सीसीटीवी में डीबीआर ही नहीं है। जिस पर कप्तान ने अब नई गाइडलाइन जारी करते हुए सभी सीसीटीवी धारकों को अनिवार्य रूप से डीबीआर लगाने को कहा है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी का पूरा सेटअप नहीं पाया गया तो पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कप्तान ने कोटद्वार, श्रीनगर, लैंसडोन और लक्ष्मणझूला क्षेत्र में सीसीटीवी पूरे सेटअप के साथ अनिवार्य रूप में लगाने को कहा है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने क्राइम बैठक की समीक्षा करते हुए बताया कि जिले के सभी थानों और चौकियों में क्राइम की समीक्षा की गई। कहा कि जनपद में कोटद्वार और लक्ष्मणझूला क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ अन्य थाना और चौकिंयों की अपेक्षा अधिक है। लिहाजा इन क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को और अधिक पुख्ता करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि जिले में ल एंड अर्डर को अधुनिक तरीके से संचालित करने के लिए एक केंद्रीय कंट्रोल रूम की स्थापना भी की जा रही है। जिसमें अब 12 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिसमें पूरे जिले की निगरानी तीसरी आंख से की जा सकेगी। बताया कि मौजूदा समय में पुलिस के पास पूरे शहर में 16 सीसीटीवी कैमरे मौजूद हैं।