लक्ष्मीबाई के योगदान को किया याद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर उन्हें याद किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मीबाई के योगदान को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
शनिवार को बालभारती पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गिरिराज सिंह रावत ने रानी लक्ष्मीबाई के इतिहास के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए दिन गए रानी लक्ष्मीबाई के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने ब्रिटिश राज्य के खिलाफ लड़ने का साहस किया और अंत में वीरगति को प्राप्त हुई। इस मौके पर जिला विस्तारक मृदुल भट्ट, तरूण ईष्टवाल, मंयक विश्नोई, शिवांशु, अनुराग, पलक, ईशा, स्वाति आदि मौजूद रहे।