लाला लाजपत राय के योगदान को किया याद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: जानकीनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेता रहे लाला लाजपत राय की जयंती मनाई गई। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को लाला लाजपत राय के योगदान के बारे में बताया।
आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रदीप नौटियाल ने लाला लाजपत राय के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत उन्होंने विद्यार्थियों को लाला लाजपत राय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि लाला लाजपत राय का जन्म पंजाब के फिरोजपुर शहर में हुआ था। उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना की थी। अंग्रेजों के खिलाफ भी उन्होंने कई बड़े आंदोलन चलाए। 17 नवंबर 1928 को लाठीचार्ज में घायल होने के कारण उनका देहांत हो गया था। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर अंचल कुमार अग्रवाल, योगेश नेगी, गीता रावत, सुनीता पंत, अंजू, कीर्ति द्विवेदी, श्रेया चौधरी, अंजलि कंडवाल, पूजा चतुर्वेदी, हेमा पांडेय आदि मौजूद रहे।