शहीदों के बलिदान को किया याद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री सिद्धबली मंदिर समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों ने कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में शहीद कोटद्वार निवासी सेना के जवान गौतम कुमार के बलिदान को नमन किया है। वहीं, श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज की ओर से भी शहीदों के बलिदान को याद किया गया।
समिति की ओर से आयोजित शोकसभा में महंत दिलीप रावत ने कहा कि उनके बलिदान को हमेशा याद किया जायेगा। कहा कि मां भारती के इस लाल की शहादत को समिति बार-बार नमन करती है। मौके पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखते हुए ईश्वर से पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की गई। शोक व्यक्त करने वालों में समिति अध्यक्ष जेपी ध्यानी, हरीश घिल्डियाल, रवींद्र नेगी, सुनील गोयल और संदीप चौधरी सहित समिति के सभी सदस्य शामिल रहे। वहीं, श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डा. गिरीश उनियाल के नेतृत्व में शहीदों को याद किया गया। विद्यार्थी व शिक्षकों ने कहा कि देश की सेवा में दिए गए राइफलमैन गौतम कुमार व वीरेंद्र सिंह का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।