श्री निवास रामानुज के योगदान को किया याद
पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत में आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राष्ट्रीय गणित दिवस पर पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को गणित के क्षेत्र में महानगणितज्ञ श्री निवास रामानुज के योगदान के बारे में बताया। वहीं गणित विषय में सर्वोच्च अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गुरुवार को गणित दिवस पर विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों व शिक्षकों ने श्री निवासी रामानुज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि गणित मानव के नैतिक मूल्यों, नेतृत्व क्षमता, तार्किक शक्ति, चिंतन व आत्मविश्वास को विकसित करती है। कहा कि श्री निवास रामानुज ने अपने 34 वर्ष के जीवन काल में गणित के क्षेत्र में नई-नई खोज की। कार्यशाला के दौरान परिक्षाओं में गणित में सर्वोच्च अंक पाने वाले 12 विद्यार्थियों को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया।