प्रत्याशियों के फ्लेक्सी और बैनर हटाए
काशीपुर। राधे हरी डिग्री कलेज के चुनाव समिति ने कलेज परिसर और उसके आसपास लगी संभावित प्रत्याशियों की फ्लेक्सी, बैनर और पोस्टरों को हटवा दिया। वहीं, छात्र संघ चुनाव के लिये अधिसूचना भी जारी कर दी है। चुनाव संपन्न होने तक कलेज में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। सोमवार को मुख्य चुनाव अधिकारी ड़ महिपाल सिंह के निर्देश पर छात्र संघ चुनाव के लिए गठित चुनाव समिति ने कलेज परिसर और कलेज गेट के बाहर 100 मीटर के दायरे में प्रचार के लिए लगाई सामग्री को हटवा दिया। दोपहर में प्राचार्य ड़ चंद्रराम और मुख्य चुनाव अधिकारी समेत अन्य ने चुनाव की अधिसूचना जारी की। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। छात्र-छात्राएं 22 दिसंबर तक कलेज के मुख्य गेट में अपने परिचय पत्र प्राप्त कर सकेंगे। निर्धारित तिथि के बाद परिचय पत्र निर्गत नहीं किये जाएंगे। बताया कि चुनाव संपन्न होने तक कलेज में शिक्षण कार्य भी स्थगित रहेगा। बाहरी छात्र-छात्राओं का कलेज में प्रवेश बंद रहेगा। यदि चेकिंग के दौरान कोई बाहरी छात्र-छात्रा पकड़ी गई तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।