उत्तराखंड

समिति सदस्यों को 16: लाभांश देने की घोषणा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

काशीपुर। सहकारी क्रय विक्रय समिति के 57वें वार्षिक अधिवेशन में समिति सदस्यों को 16 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की गई। इस दौरान समिति मार्केट के दुकानदारों ने अपनी समस्याएं भी रखीं। सोमवार को अधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे समिति अध्यक्ष शिवराज सिंह बिष्ट ने कहा कि बाजपुर की क्रय-विक्रय सहकारी समिति उत्तराखंड राज्य की एकमात्र समिति है। जो प्रगति की ओर अग्रसर है। समिति अपने सदस्यों को उर्वरक एवं उपभोक्ता वस्तुओं की आपूर्ति कराकर लाभांवित करती आ रही है। अधिवेशन में समिति के पूर्व अध्यक्ष रवि सरना ने समिति की जर्जर बिल्डिंग का जीर्णोद्घार कराने, आय बढ़ोतरी, सीएनजी पंप स्थापित करने, फास्टफूड पार्क बनाने आदि का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मति से पारित कर अग्रिम कार्रवाई के लिए रखा गया। वहीं, समिति मार्केट के दुकानदारों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं भी रखीं। समिति सचिव व अपर जिला सहकारी अधिकारी एचसी सती ने वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा 7़46 लाख रुपये का शुद्घ लाभ अर्जित किया गया है। समिति सदस्यों को 16 प्रतिशत लाभांश बांटा जाएगा। यहां समिति उपाध्यक्ष सतपाल सिंह संधू, संचालक बलजिंदर सिंह गिल, अनमोल शर्मा, शशीबाला सरना, गुलाम मुस्तफा, एडीओ सहकारिता नीरज पांडे, समिति लिपिक मिट्ठन लाल, नरेश कुमार, विक्रेता राम सिंह, तौफीक अहमद, हरपाल सिंह, देवेश प्रताप सिंह, पम्मी ठाकुर, पप्पू कोहली, सुनील शर्मा, राजेंद्र अग्रवाल, दीपक श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, मौ़ रफी, गुरदचरन बेदी, शांति प्रसाद यादव, विशाल बंसल, राकेश बंसल, धर्मेंद्र अग्रवाल आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!