मानव तस्करी से संबंधित अपराधों की जानकारी दी
चम्पावत। भारत नेपाल सीमा पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की ओर से अंतरराष्ट्रीय एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग दिवस मनाया गया। जिसमें दोनों देशों के सुरक्षा बलों ने मानव तस्करी और अन्य अपराधों की जानकारी दी। विवार को एएचटीयू प्रभारी लता बिष्ट के नेतृत्व में एसएसबी, एनजीओ रीड्स संस्था और नेपाल के सुरक्षाबलों ने जागरूकता गोष्ठी की। गोष्ठी में मौजूद लोगों को मानव तस्करी से संबंधित घटित होने वाले अपराधों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्हें बर्डर क्षेत्र या अपने आसपास कहीं भी मानव तस्करी होने, बाल विवाह होने की जानकारी तत्काल देने को कहा। नेपाल राष्ट्र के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को बर्डर क्षेत्रों में होने वाली तस्करी की रोकथाम के लिए मिलकर काम करने की सहमति दी। यहां ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से मनोज कुमार, शिव शंकर, सुनीता चंद, ममता गोस्वामी, प्रीति यादव, संजू, प्रकाश चंद्र, मीरा, नेपाल सशस्त्र बल के सुदन चौधरी, बसंती कुमल, थ्री एंजल रहे।