तहसीलदार से लगाई भूमि का मुआवजा देने की गुहार
अल्मोड़ा। मल्लाखोली ग्राम पंचायत की एक महिला ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर पुल निर्माण में काटी गई जमीन का मुआवजा दिए जाने की मांग की है। मल्लाखोली गांव की जानकी बोरा पत्नी वीरेंद्र सिंह बोरा का कहना है की उनकी पुश्तैनी जमीन ग्राम पंचायत पल्यूड़ा-हटयूड़ा के अंतर्गत है। तथा साईं नदी के ऊपर दलमोड़ी गांव के लिए बन रही पैदल स्टील गार्डर पुल के निर्माण के लिए उनसे पूटे बगैर उनकी जमीन काट दी गई। जानकी बोरा ने तहसीलदार को पत्र सौंपकर कहा है कि उक्त जमीन उनकी पुश्तैनी जमीन है। तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने उनसे संपर्क किए बगैर वहां निर्माण कार्य के लिए उनकी नाप भूमि को काट दिया। उनका कहना है कि पुश्तैनी जमीन के सभी खातेदारों को विश्वास में लिए बगैर कार्य किया जा रहा है। जो कि उनके साथ अन्याय है। जानकी बोरा ने शीघ्र भूमि का मुआवजा देने की मांग प्रशासन एवं कार्यदायी संस्था से की है।