कोटद्वार-पौड़ी

गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की लगाई गुहार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चौबट्टाखाल तहसील के एक दर्जन गांवों में गुलदार की दहशत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : चौबट्टाखाल तहसील के कई गांवों में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार वाहनों का भी पीछा कर रहा है। जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना गठित हो सकती है। ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मुलाकात करते हुए गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।
मंगलवार को पोखड़ा ब्लाक के पूर्व प्रमुख सोवन सिंह रावत ने के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने डीएम डा. आशीष चौहान ने बताया कि इन दिनों चौबट्टाखाल तहसील के चमनाऊं, सौंडल, कुई, मजगांव, दणखंड, दांथा, गवाणी, किमगडी, किलवास, भरतपुर, नौल्यू, सुंदरई, डबरा आदि क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बना हुआ है। बताया कि इन क्षेत्रों में 4 से 5 गुलदार झुंड में घूम रहे है। चौबट्टाखाल से गवाणी के 13 किमी. व चौबट्टाखाल के दांथा तक 7 किमी. तक लोगों को अपने निजी कार्य के लिए तहसील, बैंक, स्कूल, कालेज आदि अन्य कार्यों के लिए जाना पड़ता है। इन गांवों के रास्तों पर गुलदार झुंड में दिखाई दे रहा है। गुलदार कभी भी ग्रामीणों पर हमला कर सकता है। उन्होंने डीएम से जल्द ही गलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। प्रतिनिधिमंडल में प्रभुशरण बुडाकोटी, महिपाल सिंह नेगी, भगत सिंह रावत, सोबन सिंह रावत, विकास रावत, नरेश सुंद्रियाल आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!