आरईएस पर लगाया संघ भवन के निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। गढ़वाल सेवानिवृत्ति कर्मचारी समिति की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में गोल्डन कार्ड का लाभ सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नहीं मिलने व संघ भवन के निर्माण में अनियमितता बरतने पर कड़ी नाराजगी जताई गई। निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही धनराशि का सही इस्तेमाल नहीं किया गया तो समिति उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।
पौड़ी में गढ़वाल सेवानिवृत्ति कर्मचारी समिति की बैठक में कर्मचारियों ने गोल्डन कार्ड का लाभ सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नहीं मिलने समेत विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में ग्रामीण निर्माण विभाग पर संघ भवन निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। कहा कि आरईएस ने धनराशि को संघ भवन निर्माण के बजाए लोनिवि की सुरक्षा दीवार व अन्य कार्यों में खर्च किया है। बैठक में कर्मचारियों ने कहा कि गोल्डन कार्ड का लाभ कर्मचारियों को नहीं मिलने पर आक्रोश जताया। साथ ही कर्मचारियों ने जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करने तथा संघ भवन निर्माण की धनराशि का सही तरीके से इस्तेमाल करने की मांग उठाई। बैठक में समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह राणा, सचिव सुरेश चंद्र बड़थ्वाल, मातबर सिंह गुंसाई, जगमोहन सिंह, सोहन सिंह, जसपाल सिंह रावत, सुरेश चंद्र डबराल, गबर सिंह नेगी, रघुवीर सिंह रावत, त्रिलोक सिंह रावत, चंडीप्रसाद नैथानी, शशि बहुगुणा, कौशल्या रौथाण आदि मौजूद रहे।