लोहाघाट में भर्ती घोटाले में व्यापारियों में आक्रोश, सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Spread the love


चम्पावत। पटवारी लेखपाल भर्ती घोटाले के विरोध में नगर लोहाघाट के व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया। उन्होंने सीएम से इस्तीफे की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त सजा देकर उनकी संपत्तियों को सीज करने की मांग उठाई।
शुक्रवार को एकता चौक बाजार में व्यापारी शैलेन्द्र राय के नेतृत्व में व्यापारियों ने ताजा पटवारी लेखपाल लिखित परीक्षा पर घोटाला होने पर सरकारी सिस्टम पर गहरा आक्रोश जताया। उन्होंने वर्तमान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएम से इस्तीफे की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि प्रदेश में लगातार घोटाले होते जा रहे हैं, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकार में पड़ गया है। उन्होंने कहा कि अब पढाई लिखाई और मेहनती युवा भी सरकारी नौकरी की परीक्षा देने में कतरा रहा है। उन्होंने कहा यह वर्तमान सरकार केवल मीडीया तक बयानबाजी करके वाहवाही लूटने की कोशिष कर रहे हैं, लेकिन वास्तविक रुप पर यह उत्तराखंड की छवि को खराब कर रहे हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और उनकी संपत्ति को सीज करने की मांग उठाई। प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों में प्रकाश साह, महेश जोशी, दीपक सिंह देव,नवीन साह, केशर सिद्दकी, आशीष वर्मा, मनन वर्मा, कमल महराना, सुखवीर सिंह, विनय राय, अनस सिद्दकी, मनीष वर्मा, जोगा गोरखा, संजय अधिकारी, सतीश गड़कोटी, सोनू वर्मा, नवीन जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *