बार्डों में व्याप्त समस्याओं का करें निराकरण
महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न वार्डों की समस्याओं के निराकरण की मांग की है। कहा कि नगर निगम बनने के बाद भी वार्डों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया है, जिस कारण वार्ड वासियों में रोष व्याप्त है। इस संबध में मंगलवार को महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय मित्तल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में सनेह क्षेत्र में 2017 में आई आपदा में बहेड़ा सोत के क्षतिग्रस्त पुल का शीघ्र निर्माण करने, सत्तीचौड़-मवाकोट मोटर मार्ग पर ग्वालगढ़ पुल के समीप नदी पर हुए अतिक्रमण की जांच करने, नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को बदलने, लालपानी क्षेत्र में जामुन स्रोत व हरि कृष्ण स्रोत की क्षतिग्रस्त दीवारों को ठीक करने, प्रत्येक वार्ड की क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत कराने व मालन पुल के बनने तक भाबर वासियों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत वैकल्पिक मोटर मार्ग बनाने की मांग की गई है। चेतावनी दी गई है कि इन समस्याओं का निस्तारण न होने की स्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।