गांधी के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
मानसिंह रावत शशिप्रभा सर्वोदय सेवा ट्रस्ट ने दी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
मानसिंह रावत शशिप्रभा सर्वोदय सेवा ट्रस्ट ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सदस्यों ने महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
रविवार को हल्दुखाता में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांधीवादी वयोवृद्धा शशि प्रभा रावत ने गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने पूरे विश्व को सत्य की राह पर चलने की सीख दी। आजादी के लिए भी दिए गए राष्ट्रपिता के योगदान को हम कभी भुल नहीं सकते। उन्होंने कहा कि भारत का स्वतंत्रता आंदोलन गांधी के कुशल नेतृत्व में लड़ा गया सत्य, अहिंसा को वे परमोधर्म मानते थे। कहा कि युवाओं को महात्मा गांधी पर लिखी पुस्तकों का अध्ययन कर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान सदस्यों ने वैष्णव जन तो तेने कहिये जो पीड़ पराई जाने रे..भजन की भी प्रस्तुति दी। इस मौके पर सुरेंद्र लाल आर्य, डॉ.शीलसौरव रावत, विनजय रावत, मंजू रावत, श्रद्धासुमन नेगी आदि मौजूद रहे।