राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सर्वोदय मंडल व कण्वाश्रम ग्राम स्वराज्य समिति ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी मुरली सिंह के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया।
हल्दूखाता में बैठक का आयोजन किया गया। वयोवृद्धा शशि प्रभा रावत ने कहा कि समाज में सर्वधर्म समभाव व शांति की अति आवश्यकता है। हमें अपने बच्चों को बेहतर समाज निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करना चाहिए। एक बेहतर सोच ही बेहतर समाज का निर्माण कर सकती है। सामाजिक संस्थाओं को गांधी के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करना होगा। बैठक में कण्वाश्रम ग्राम स्वराज्य समिति ने क्षेत्र के बोक्सा जनजाति के बच्चों के लिए ट्यूशन की व्यवस्था करने का भी निर्णय लिया। कहा कि जुलाई माह से कक्षाएं प्रारंभ कर दी जाएंगी। इस दौरान सदस्यों ने भाबर क्षेत्र के घमंडपुर में रहने वाले 104 वर्षीय मुरली सिंह के निधन पर भी शोक व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि देश व समाज के लिए दिए गए मुरली सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। बैठक में विनय किशोर रावत, नेत्र सिंह रावत, सुरेन्द्र लाल आर्य, मंजू रावत, राकेश अग्रवाल, शूरबीर खेतवाल, गौरव रावत, मनमोहन सिंह, गौरव रावत, किशन सिंह रावत, गोविंद सिंह रावत, बिजेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।