सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मियों ने उठाई एरियर भुगतान की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता/प्रेन्नत पर्यवेक्षक (महिला/पुरुष) संयोजक मंडल ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कोर्ट के आदेश के बाद भी एरियर का भुगतान न होने पर रोष जताया गया। इस संबंध में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को ज्ञापन देते हुए जल्द एरियर भुगतान की मांग उठाई।
कहा गया कि नैनीताल हाईकोर्ट स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं प्रोन्नत स्वास्थ्य पर्यवेक्षक को पुनरीक्षित वेतनमान के एरियर का भुगतान करने का आदेश जारी कर चुका है। आदेश के क्रम में महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड देहरादून कोर्ट ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में एरियर का 50 प्रतिशत भुगतान करने के आदेश सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को दिए थे। लेकिन, पीएचसी केंद्र दुगड्डा से सेवानिवृत्त/मृतक आश्रितों को अभी तक एरियर का 50 फीसदी भुगतान नहीं किया गया है। इस मौके पर संगठन की महामंत्री गणेशी नेगी, मुन्नी गुसाईं, शकुंतला रावत, सरस्वती रावत, लक्ष्मी, कीर्ति कुकरेती आदि मौजूद रहे।