प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी, 13 दिन में आये 8048 लोग

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
देश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। कोरोना के भय से लोग अपने गांव लौट रहे है। जनपद पौड़ी गढ़वाल में प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है। प्रतिदिन सैकड़ों प्रवासी पहुंच रहे है। 22 अप्रैल से 4 मई तक 8048 प्रवासी अपने-अपने गांव लौट आये है।
वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से देश में फैल रही है। प्रतिदिन देश में चार लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कई राज्य कफ्र्यू लगा रहे है। जिससे लोगों में लॉकडाउन का भय बना हुआ है। ऐसे में लोग शहरों से गांवों की ओर लौट रहे है। जिला पंचायत राज अधिकारी की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार अब तक जिले के 15 ब्लॉकों में 1174 ग्राम पंचायतें है। अब तक जिले में 8048 प्रवासी पहुंचे चुके है। 22 से 30 अप्रैल तक 3262, 1 मई को 1063, 2 मई को 1167, 3 मई को 1286, 4 मई को 1270 लोग अपने-अपने गांव पहुंच गये है। 22 अप्रैल से 4 मई तक पौड़ी ब्लॉक में 325, कोट में 193, खिूर्स में 229, पाबौ में 693, थलीसैंण में 62, कल्जीखाल में 813, एकेश्वर में 207, पोखड़ा में 829, द्वारीखाल में 681, जयहरीखाल में 420, रिखणीखाल में 583, बीरोंखाल में 1384, दुगड्डा में 197 और नैनीडांडा ब्लॉक में 1073 लोग पहुंचे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *