कांग्रेस ने की बूथ समीतियों की समीक्षा
चमोली। विधानसभा के न्याय पंचायत देवलकोट में आयोजित बैठक में कांग्रेस
ने बूथ समीतियों की समीक्षा की। इस दौरान कहा गया कि हर बूथ समिति में 15
कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा। जिसमें महिलाओं को भी स्थान दिया
जाएगा। चांदपुर मंडल के अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित
बैठक में कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने की सलाह दी गई। बैठक में
पूर्व जिला पंचायत सदस्य और नंदादेवी राजजात विकास परिषद के संयोजक रहे
भुवन नौटियाल ने कहा कि प्रदेश में लोग बेरोजगारीए महंगाई से त्रस्त है।
भाजपा के केंद्र और प्रदेश सरकारों के कार्यकाल में विकास का पहिया जाम
हो गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि हाईकमान जिसे भी विधानसभा में
प्रत्याशी बनाएगी उसके पक्ष में हर कार्यकर्ता बढ़चढ़कर काम करेगा। बैठक
में पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र सगोईए सेवादल के पूर्व प्रदेश महामंत्री
सुरेश कुमार डिमरीए पूर्व कनिष्ठ उपप्रमुख सुभाष रावतए कुलदीप खत्रीए जीत
सिंह चौहानए योगेंद्र रावतए राजेंद्र बिष्टए बलदेव सिंहए विक्रम सिंहए
हरेंद्र रावतए जगदीशए रोशनए मनबर सिंहए खुशाल सिंह आदि मौजूद थे।