एक साल पहले हुई कहासुनी की रंजिश में आरएफसी कर्मचारी को किया लहूलुहान
हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित एक र्केटीन में दोस्त के साथ खाना खा रहे आरएफसी कर्मचारी पर उसी के गांव के युवक ने रड से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। मामला एक साल पहले दोनों युवकों के बीच हुई कहासुनी की रंजिश का सामने आ रहा है। दस दिन पहले हुई घटना में पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। टीपीनगर चौकी क्षेत्र स्थित मानपुर पश्चिम निवासी विमला बोरा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 10 अप्रैल को उनका बेटा कन्हैया अपने दोस्त पंकज हरबोला के साथ रामपुर रोड स्थित र्केटीन में खाना खाने गया था। इसी बीच गांव का ही दूसरा युवक वहां पहुंचा और गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि जब कन्हैया ने युवक का विरोध किया तो आरोपी ने लोहे की रड से सिर पर हमलाकर लहूलुहान कर दिया। घायल युवक को आनन-फानन में एसटीएच ले जाया गया। जहां उसका उपचार हुआ। वहीं घायल के बहनोई जितेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि कन्हैया कमलुवागांजा स्थित खाद्यापूर्ति गोदाम पर संविदा कर्मचारी है। एक साल पहले आरोपी युवक से उसी र्केटीन पर कन्हैया की लाइटर को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके चलते ही युवक ने मारपीट की। बताया कि 11 अप्रैल को टीपीनगर चौकी में तहरीर दी थी, लेकिन आज तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। चौकी प्रभारी को मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।