रुद्रपुर। लोनिवि द्वारा मुडिया पिस्तौर में लगाये गये लाल निशान के बाद मचे हड़कंप के बीच मंगलवार को पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते एसडीएम कोर्ट पहंुचे। उन्होंने एसडीएम अमृता शर्मा के माध्यम से सीएम को एक ज्ञापन भेजा जिसमें उन्होंने मुडिया पिस्तौर में अतिक्रमण के नाम पर कोई भी तोड़फोड़ न करने और बाईपास के लिये एक अलग रास्ता बनाये जाने की मांग की। बता दें कि बीते दिन लोनिवि विभाग ने मुडिया पिस्तौर तिराहे से लेकर सेंट मेरी स्कूल तक अवैध अतिक्रमण को चिंहित किया था और सड़क से दोनों और 20-20 फीट तक लाल निशान लगा दिये थे। इन निशान के बाद हड़कंप मच गया था। इसी को लेकर पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते एसडीएम अमृता शर्मा से मिले थे और सीएम को संबोधित ज्ञापन उन्हें सौंपा। गुरजीत सिंह गित्ते ने कहा कि मुडिया पिस्तौर मार्ग पर घरेलू मकान व दुकान स्थित हैं। ऐसे में लोनिवि की इस कार्रवाई से लोगों के मकान व दुकानें क्षतिग्रस्त होंगी और लोगों को काफी नुकसान होगा। कहा कि वर्ष 1958 के नक्शे में ये मार्ग बाइपास के लिये भी दर्शाया नहीं गया है। वर्तमान स्थिति में इस मार्ग की लगभग चौड़ाई 30 फिट है। उन्होंने कहा कि लोनिवि द्वारा 40 फिट मार्ग की चौड़ाई को दर्शाते हुए निशान लगाए गए हैं। गित्ते ने कहा कि अगर बाईपास का निर्माण करना है तो नगर पालिका क्षेत्र के बाहर से निर्माण कराया जाना चाहिये। मौके पर कमर अली, मुन्ने खान, हामिद खान, अब्दुल नवी, निसार अहमद, इमरान, वाजिद अली, विवेक पांडे मौजूद रहे।