पौड़ी में निकाली अधिकार रैली, चक्काजाम व तालाबंदी की दी चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : संयुक्त संघर्ष समिति ने शहर में अधिकार रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। रैली रामलीला मैदान से एजेंसी चौक, माल रोड, बस स्टेशन से डीएम कार्यालय तक हुई। समिति ने चेतावनी दी कि जल्द ही समस्याएं हल नहीं होने पर चक्काजाम के साथ ही स्कूल, कालेज, सरकारी विभागों में तालेबंदी की जाएगी।
गुरुवार को संयुक्त संघर्ष समिति ने शहर में अधिकार रैली निकाली। रैली रामलीला मैदान से शुरू हुई। यहां पर समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि समिति पिछले लंबे समय से शहर में कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था करने, जिला अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाने, व्यापारियों पर लगाए जा रहे ट्रेड लाइसेंस शुल्क को समाप्त करने, अतिक्रमण हटाने, जलकर-भवनकर में कमी करने, नगर पालिका में ठेकेदारों के लिए रजिस्ट्रेशन खोलने सहित विभिन्न समस्याओं के हल की मांग उठा रही है। जिसको लेकर समिति ने बीती 22 फरवरी को जनाक्रोश रैली निकाली थी। इस रैली को व्यापार संघ ने समर्थन देते हुए अपनी दुकानें बंद रखी थी। इसके बाद डीएम ने समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की लेकिन बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया। कहा कि जब तक धरातल पर समस्याएं हल होती नहीं दिखेंगी तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। जल्द समस्याएं हल नहीं होने पर चक्काजाम किया जाएगा। रैली में समिति के अध्यक्ष मनोज रावत अंजुल, देवेंद्र सिंह रावत, प्रवीन असवाल, मीडिया प्रभारी अखिलेश नेगी, राजवीर राणा, रजनी असवाल, अनिता देवी, सुमित्रा, देवेश्वरी, माया आदि शामिल थे।