भाषण प्रतियोगिता में ऋतु कुकरेती रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में रोवर्स/रेंजर्स के लिए आयोजित भाषण प्रतियोगिता में ऋतु कुकरेती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर मुरलीधर कुशवाह एवम समस्त रोवर्स/ रेंजर्स प्रभारी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। उपस्थित छात्रों/छात्राओं में से नवीन पंजीकृत करके स्काउट एंड गाइड की प्रार्थना और गाइड ताली समझाई एवम आगे के लिए प्रोत्साहित किया। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में रोवर्स/रेंजर्स ने पूर्ण उत्साह दिखाते हुए प्रतिभाग किया। प्राचार्य प्रोफेसर मुरलीधर कुशवाह ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें वसुधेव कुटुंभकम की भावना से ओतप्रोत होकर पर्यावरण को भी स्वच्छ रखना होगा आपने अपनी कविता के ज़रिए पर्यावरण को परिवार की तरह मानने की अपील की। रोवर्स रेंजर्स छात्रों की ओर से ऋतु कुकरेती ने प्रथम, नैंसी रावत ने द्वितीय, अदीप राज ने तृतीय पुरस्कार तथा तान्या रावत, सिखा भारद्वाज और पूर्णिमा नेगी ने सांत्वना पुरस्कार जीता। कार्यक्रम का संचालन क्रमश रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर सुषमा थलेडी एवम रोवर्स प्रभारी डॉक्टर जुनीश कुमार द्वारा किया गया। डॉक्टर थलेड़ी ने छात्रों से बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए कहा क्रमश डॉक्टर जुनीश ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से भविष्य को निखारा जा सकता है। रोवर्स/रेंजर्स समिति के सदस्यों डॉक्टर अरुणिमा मिश्र, डॉक्टर सुरभि मिश्रा एवम डॉक्टर हीरा सिंह ने प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाई और अपने अपने विचार भी व्यक्त किए। अंत में प्राचार्य प्रोफेसर मुरलीधर कुशवाह ने विजय छात्रों को पुरस्कृत किया और डॉक्टर थलेड़ी मेम ने सभी का धन्यवाद किया।