बारिश से उफान पर बने नदी नाले, वैकिल्प मार्ग भी बहा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बुधवार रात हुई बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए। जिसके कारण मालन नदी पर तल्ला मोटाढांक-हल्दूखाता वैकल्पिक मार्ग भी नदी की भेंट चढ़ गया। वहीं, जगह-जगह गली-मोहल्लों में जल भराव की स्थिति देखने को मिली।
कोटद्वार शहर में पिछले तीन दिन से रात के समय अचानक मौसम का मिजाज बदल रहा है। रात को हो रही तेज बारिश ने नदी नालों के तट पर रहने वाले परिवारों की नींद तक उड़ा दी है। बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे से शुरू हुई बारिश सुबह करीब पांच बजे तक चलती रही। बारिश के दौरान मालन नदी पर बना वैकिल्पक मार्ग भी नदी की भेंट चढ़ गया। साथ ही कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी भारी मलबा आ गया था। जिसके कारण घंटों यातायात ठप रहा। शहर में जगह-जगह गली मोहल्लों में पानी भर गया।