समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मालन नदी पर क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत एक वर्ष बाद भी नहीं होने से विभिन्न समस्याओं पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि जनता की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समस्याओं के संबंध में सदस्यों ने उपजिलाधिकारी के मध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। प्रदेश सचिव जगदीश कुलियाल व जिला संयोजक आशुतोष ने शासन-प्रशासन पर मालन पुल निर्माण में देरी का आरोप लगाया। कहा कि मालन पुल को टूटे हुए एक वर्ष से अधिक का समय हो चुका है। लेकिन, अब तक उसकी मरम्मत का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। जशोधरपुर में स्थित स्टील फैक्ट्रियों को क्षेत्रीय जनमानस के स्वास्थ्य के लिए घातक बताया। कहा कि फैक्ट्रियों से प्रदूषण फैल रहा है, जिससे आमजन का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। ऐसे में स्टील फैक्ट्रियों को दूसरी जगह स्थानांतरित की जाए। लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण में हो रही देरी के लिए शासन-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि नजीबाबाद से देहरादून व लालढांग से हरिद्वार तक का पूरा मार्ग वन क्षेत्र से गुजर रहा है। लेकिन, लालढांग-चिल्लरखाल के दस किलोमीटर के मोटर मार्ग को ही वन क्षेत्र कहकर रोका जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कोटद्वार शहर में सिटी बस का शीघ्र संचालन करवाने की भी मांग की है। इस मौके पर विमला गढ़वाली, गजेंद्र सिंह, बचन सिंह, मदन सिंह, कमलजीत सिंह, उमेश नौटियाल, जगदीश जोशी, पुरूषोत्तम डबराल मौजूद रहे।