उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रही रिया खत्री
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उमरावनगर मोटाढांक निवासी रिया खत्री राष्ट्रीय जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रही है। रिया का चयन प्रदेश की जूनियर फुटबाल टीम में हुआ है।
कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत उमरावनगर निवासी रिया बाल भारती पब्लिक स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है। उनके पिता अर्जुन सिंह खत्री भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर तैनात हैं, जबकि माता सुनीता गृहिणी हैं। कार्यालय सचिव ऋतिक नेगी ने बताया कि रिया बीते वर्ष प्रदेश की सब जूनियर अंडर-14 टीम का भी हिस्सा रही है। बताया कि 19 जुलाई को उसने देहरादून में राज्य स्तरीय टीम के चयन में ट्रायल दिया और दो सप्ताह के शिविर के बाद उसका चयन किया गया है। बताया कि उत्तराखंड की टीम लीग मुकाबलों में एक अगस्त को पंजाब, तीन अगस्त को तेलंगाना और पांच अगस्त को असम के साथ खेलेगी। रिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही कोच श्रृष्टि भंडारी, शारीरिक प्रशिक्षक सतीश मौर्य, अंतरराष्ट्रीय फुटबाल कोच सुनील रावत, खेल संघ संरक्षक धीरेंद्र कंडारी, गिरिराज सिंह रावत, बाक्सिंग में राष्ट्रीय पदक विजेता सौरव नौडियाल ने बधाई दी।