जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन के विद्यार्थियों ने शिक्षा सप्ताह के तहत बैंक व पोस्ट ऑफिस के कार्यों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान विद्यार्थियों ने लैंसडौन में ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण किया।
प्रधानाचार्य बिजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने बताया कि शिक्षण सप्ताह के तहत प्रत्येक दिन की थीम सीबीएसई की ओर से दी गई थी। जिसमें पहले दिन टीएलएम उत्सव में अध्यापकों और छात्रों ने शिक्षण अधिगम सामग्री तैयार की। साथ ही विज्ञान और गणित विषय से संबंधित पोस्टर तैयार कर उनका प्रदर्शन किया। दूसरे दिन मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता दिवस, तीसरे दिन खेल दिवस समारोह और चौथे दिन सांस्कृतिक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। पांचवें दिन विद्यार्थियों को लैंसडौन के ऐतिहासिक स्थलों की सैर कराई गई। जबकि छठवें दिन पहला पौधा मां के दिवस पर छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में रोपे। शिक्षा सप्ताह के अंतिम दिन सामुदायिक भागीदारी दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं को बैंक एवं पोस्ट ऑफिस की सैर कराई गई। जिसमें संबंधित अधिकारियों ने छात्रों को बैंक और डाकघर में होने वाले कार्यों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।