आरएलडी ने राष्ट्रपति से मणिपुर सरकार को भंग करने की मांग
हरिद्वार। राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मणिपुर सरकार को तत्काल भंग किए जाने की मांग की है। साथ ही ज्ञापन में मणिपुर में हुई हिंसा की सर्वोच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायधीश की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर निष्पक्ष जांच कराई जाने की मांग की गई है। राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी देवपाल सिंह राठी के नेतृत्व में आरएलडी कार्यकर्ताओं ने मणिपुर में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। चौधरी देवपाल सिंह राठी ने बताया कि आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हर्षभान सिंह के निर्देशानुसार राष्ट्रपति को मणिपुर की घटनाओं को लेकर ज्ञापन भेजा गया है। ज्ञापन के माध्यम से मणिपुर सरकार को तत्काल प्रभाव से भंग किए जाने, सर्वोच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायधीश की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर मणिपुर हिंसा की निष्पक्ष जांच कराई जाने, मणिपुर में आदिवासी महिलाओं, गरीबों के साथ हो रहे उत्पीड़न को तत्काल रोका जाने और हिंसा में मारे गए लोगों को उचित मुवावजा दिया जाने की मांग की गई है।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष ष्ण कुमार पुनिया, निरंकार सिंह राठी, नरेन्द्र सिंह, इंद्रपाल सिंह तोमर, केपी सिंह, वेदप्रकाश पाल, जीतू, कर्णपाल सिंह, रकम सिंह,ाषिपाल सिंह, सिकंदर सिंह, बीरपाल सिंह, सोहन वीर सिंह, अमन अंसारी, रविन्द्र सिंह , सरताज मालिक आदि मौजूद थे।