मंजूरी के नौ साल भी सड़क निर्माण कार्य शुरु नहीं हुआ
चमोली। नौ साल बाद भी चांदपुरगढ़ी-नौना-पयां सड़क का काम शुरू नहीं हो पाया है। सड़क न होने आदिबदरी तहसील के नौना, पयां सहित पांच गांवों के लोग चार किलोमीटर से अधिक पैदल चलने को मजबूर हैं। लोनिवि गौचर तीन बार सड़क का सर्वेक्षण कर चुका है। वन विभाग की स्वीति के बाद 2017 में सड़क पर पड़ने वाले चीड़ के पेड़ों का कटान भी हो गया। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई है। नौना गांव के जगदीश नौनी, भगवती खंडूड़ी, रामप्रसाद खंडूड़ी, कैलाश खंडूड़ी, गुड्डी देवी, अनीता देवी, मधु देवी, अंजना देवी, शशी देवी, राजेश्वरी देवी, दर्शनी देवी व कमला देवी ने कहा कि मज्याड़ी, नौना, पंया के ग्रामीणों के अथक प्रयासों से छह किमी सड़क की स्वीति मिली। सड़क न होने से क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों को जंगल के रास्ते से आवाजाही करनी पड़ रही है। छोटे स्कूली बच्चे इसी रास्ते से पढ़ने के लिए आदिबदरी स्कूल जाते हैं। रास्ते में हर समय जंगली जानवरों का डर लगा रहता है। कई बार गुलदार, जंगली सूअर और भालू रास्ते में मिलते हैं। ऐसे में बच्चों व ग्रामीणों को खूंखार जानवरों से बचने के लिए भागकर अपनी जान बचानी पड़ती है। साथ ही बुजुगों को पेंशन, राशन व दवाई आदि लेने के लिए पैदल आदिबदरी आना पड़ता है। उन्होंने जल्द सड़क निर्माण की मांग उठाई है। उधर, लोनिवि गौचर के अधिशासी अभियंता दिनेश बिजल्वाण ने कहा कि सड़क से संबंधित फाइल प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीति के लिए उच्चाधिकारियों और शासन के पास जा चुकी है। स्वीति मिलते ही सड़क निर्माण की कार्रवाई शुरू की जाएगी।