सीएम के ओएसडी को बताई सड़क, पानी और बिजली की समस्याएं
चम्पावत। लोहाघाट के सुंई में मुख्यमंत्री के ओएसडी नवीन पंत ने ग्रामीणों संग बैठक की। यहां लोगों ने पानी, बिजली, सड़क, दूध के दाम बढ़ाने आदि समस्याओं से अवगत कराया। सुंई के आदित्य महादेव मंदिर में आयोजित बैठक में भारतीय किसान यूनियन चम्पावत के अध्यक्ष मदन पुजारी ने अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ चम्पावत जिले के किसानों की प्रमुख समस्याओं का एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चम्पावत जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने, किसानों के सभीाण माफ करने, जंगली जानवरों से निजात दिलाने, पिछले साल अतिवृष्टि से फसलों के नुकसान का मुआवजा, केन्द्र सरकार की तर्ज पर किसानों को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता देने की मांग की। इस दौरान ओएसडी ने लोगों की समस्याओं को सीएम तक पहुंचाने का भरोसा दिया। संचालन भुवन चौबे ने किया। यहां केशव चौबे, हेम जोशी, पूरन राम, नवीन चौबे, दिनेश पुजारी, त्रिभुवन तिवारी, परमानंद चौबे, कैलाश चंद्र, घनश्याम के अलावा बीडीओ केके पांडेय, कमला बोहरा, भैय्यू बोहरा, बृजेश चतुर्वेदी रहे।